किसानों ने हरियाणा के सी.एम. को खरखौदा में काले झंडे दिखाने की दी धमकी
गोहाना :-9 अप्रैल : भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर सी.एम. नायब सिंह सैनी से उनकी बातचीत नहीं करवाई गई, तब 13 अप्रैल को खरखौदा आने पर सैनी को काले झंडे दिखाए जाएंगे। यह चेतावनी भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने दी।
सत्यवान नरवाल शहर के लघु सचिवालय में
72 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों को संबोधित कर रहे थे। किसान यह धरना रबी और खरीफ की अपनी खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को ले
कर दे रहे हैं। किसान पी. एम. फसल बीमा योजना में रिलायंस बीमा कम्पनी पर केस भी दर्ज करवाना चाहते हैं। हरियाणा भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि रिलायंस कम्पनी ने भोले भाले किसानों को खुलेआम ठगा है। जब मुआवजा देने का वक्त आया, तब विपरीत रूप से किसानों की बीमा पॉलिसियां ही रद्द कर दी गईं हालांकि समय सीमा बीत जाने के बाद कम्पनी यह कदम नहीं उठा सकती थी।
सत्यवान नरवाल का कहना है कि 16 दिसंबर 2022 को सोनीपत के डी.सी. किसानों के हक में फैसला सुना चुके हैं। उन्होंने तब कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने तथा 15 दिन में पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का आदेश दिया था। डी.सी. एक जनवरी 2024 को भी कृषि निदेशक को रिमाइंडर भेज चुके हैं।
नरवाल के अनुसार कम्पनी ने राज्य स्तर पर
अपील कर रखी है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को उस अपील का निस्तारण एक महीने में कर देना था।
लेकिन आला अधिकारी एक साल से ज्यादा समय से अपील की फाइल पर कुंडली मारे बैठे हैं तथा आरोपी कम्पनी को अपना खुला संरक्षण दे रहे हैं।
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि 13 अप्रैल को सी.एम. नायब सिंह सैनी खरखौदा आ रहे हैं। यदि उससे पहले प्रशासन ने सी. एम. से किसानों की सीधी बातचीत नहीं करवाई, तब खरखौदा में नायब सिंह सैनी को किसान काले झंडे दिखाएंगे । अढ़ाई महीने से धरने पर बैठे किसानों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।