पटना से स्वर्ण पदक जीत कर आई टीम की खिलाड़ी रुपाली को पैतृक गांव भावड़ में किया सम्मानित
गोहाना :-5 अप्रैल : लड़कियों की नेशनल सब जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप इस बार हरियाणा ने जीती है । इस विजेता टीम की खिलाड़ी रूपाली कौशिक पुत्री सतीश कौशिक का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भावड़ में अभिनंदन किया गया । रूपाली के साथ उनके कोच और प्रदेश की टीम की कोच को भी सम्मानित किया गया ।
33वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी गर्ल्. चैम्पियनशिप 2024 इस बार बिहार की राजधानी पटना में सम्पन्न हुई। इस चैम्पियनशिप में हरियाणा की टीम ने अपनी सब प्रतिद्वंद्वी टीमों को परास्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इस टीम की कोच सीता देवी थीं। विजेता बनी टीम की एक खिलाड़ी रूपाली कौशिक हैं। उनके कोच नरेश बूरा हैं। रूपाली कौशिक के साथ उनके कोच और प्रदेश की टीम की कोच को शुक्रवार को पैतृक गांव भावड़ में सम्मानित किया गया ।
स्वर्ण विजेता टीम की खिलाड़ी रूपाली कौशिक के साथ दोनों कोचों को समारोह स्थल तक खुली जीप पर ले जाया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बरोदा
हलके के विधायक इंदुराज नरवाल थे।