नेशनल जुजित्सु चैम्पियनशिप में गोहाना के बच्चों ने जीते 3 स्वर्ण, एक रजत और 5 कांस्य पदक
गोहाना :-2 अप्रैल : जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल चैम्पियनशिप में गोहाना के 9 बच्चों ने पदक अपने नाम किए। इन पदकों में 3 पदक स्वर्ण जबकि एक पदक रजत और 5 पदक कांस्य पदक हैं ।
जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 29 मार्च से 2 अप्रैल तक नेशनल जुजित्सु चैम्पियनशिप आयोजित की। इस चैम्पियनशिप में लड़कियों के कैडेट वर्ग में पायल ने 44 किलोग्राम के भार वर्ग में स्वर्ण और प्रिंसी ने 48 किलोग्राम के भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किए।
लड़कों के सब जूनियर वर्ग में 35 से 40 किलोग्राम के भार वर्ग में अनंत ने स्वर्ण पदक, 40 किलोग्राम के अधिक के भार वर्ग में शौर्य ने रजत पदक, 56 किलोग्राम के भार वर्ग में कार्तिक ने स्वर्ण पदक, 62 किलोग्राम के भार वर्ग में जतिन ने कांस्य पदक हासिल किए।
लड़कों के जूनियर वर्ग में फाइट सिस्टम स्पर्धा में 48 किलोग्राम के भार वर्ग में अनिकेत पांचाल ने कांस्य पदक, इसी भार वर्ग में निवाजा स्पर्धा में राहुल ने कांस्य पदक और 85 किलोग्राम के भार वर्ग में ओम चंद्रा सत्यपति ने कांस्य पदक प्राप्त किए। पदक विजेता बच्चों को हरियाणा स्टेट जुजित्सु एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार पांचाल के साथ जितेंद्र शर्मा, मुलतान सिंह राणा, सीमा राणा और संजीव तोमर ने भी बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।