दिल्ली के हनुमान अखाड़ा के काला गुर्जर ने जीता भटगांव गांव के शिव मंदिर में आयोजित छठ का दंगल
गोहाना :-1 अप्रैल : दिल्ली के गुरु हनुमान अखाड़े के पहलवान काला गुर्जर ने भठगांव के शिव मंदिर में हुई ऐतिहासिक छठ के दंगल की प्रथम पुरस्कार की कुश्ती जीत ली। उन्हें 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
भठगांव गांव में हर वर्ष होने वाली यह कुश्ती तब चर्चा में आई थी जब 1957 में रूस के राष्ट्रपति की उपस्थिति में दारा सिंह ने किंग जॉन को चित्त कर दिया था। इस बार हुई कुश्ती प्रतियोगिता की अध्यक्षता गांव के सरपंच नीरज दहिया ने की। मुख्य अतिथि सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया थे।
कुश्तियों का दंगल गांव के शिव मंदिर में इस मंदिर के प्रबंधन और ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। 31 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार हिंद केसरी सोनू अखाड़ा के पहलवान राहुल राठी ने जीता। 21 हजार रुपए का तीसरा इनाम दिल्ली के गुरु हनुमान अखाड़े के ही पहलवान अभिषेक को दिया गया।
इस छठ के कुश्ती दंगल में विभिन्न प्रदेशों के नामचीन पहलवानों ने भाग लिया ।