Breaking NewsEducationEntertainmentGohanaSocial
बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय की दो छात्राएं अल्पना और खुशी इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगी
गोहाना :-31 मार्च : बी.पी.एस. महिला विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग की दो छात्राएं 37वें इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में भाग लेंगी। ये छात्राएं अल्पना और खुशी हैं। दोनों छात्राओं को महिला विश्वविद्यालय की वी.सी. प्रो. सुदेश ने सफलता का आशीर्वाद दिया ।
युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक डॉ. सुषमा जोशी ने बताया कि अल्पना और खुशी इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल की वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ये दोनों छात्राएं नॉर्थ वेस्ट यूथ फेस्टिवल में द्वितीय स्थान पर रही थीं। उस आयोजन में प्रथम तीन स्थानों पर रही टीमें इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में प्रतिभागिता करेंगी ।