बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोहाना की जय बाला जी स्पोर्ट्स अकादमी के आर्यन और इशिका ने जीता सोना
गोहाना :-29 मार्च : तीसरी सब जूनियर ब्वॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोहाना की जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी के आर्यन चौधरी और इशिका ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। शुक्रवार को दोनों स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को अकादमी में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।
यह चैम्पियनशिप उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में 19 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित हुई। इस चैम्पियनशिप में आर्यन चौधरी ने 43 किलोग्राम और इशिका ने 58 किलोग्राम के भार वर्ग में हिस्सा लिया। अपने सब प्रतिद्वंद्वियों को मुक्कों से चित्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।शुक्रवार को इशिका और उसके पिता अमित कुमार, आर्यन चौधरी और उसके पिता अजय पहलवान को अकादमी में सम्मानित किया गया। अकादमी के संस्थापक जितेंद्र हुड्डा, अध्यक्ष अनिल मोर और बॉक्सिंग कोच नवीन हुड्डा ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया ।