बीधल गांव में हुई सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता में रोहतक के बहु अकबरपुर गांव की टीम बनी विजेता
गोहाना :-27 मार्च: गोहाना-सोनीपत मार्ग पर बीधल गांव के आर्य समाज अखाड़े में महर्षि दयानंद आर्य समाज द्वितीय सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का 71 हजार रुपए का प्रथम
पुरस्कार रोहतक के बहु अकबरपुर गांव की टीम ने जीता। साथ में 60 साल से बड़ी उम्र के बुजुर्गों की दौड़ भी करवाई गई।
सर्किल कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सोनीपत मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजबीर दहिया रहे। कबड्डी प्रतियोगिता का 51 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार जींद जिले के लिजवाना गांव की टीम ने हासिल किया। प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार 31 हजार रुपए जब कि बेस्ट रेडर और बेस्ट कैचर में से प्रत्येक को 21 हजार रुपए दिए गए। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए टीनू बाढ़सा, आदित्य उदयवीर, पहलवान विजय पाल, धीरज लाठ, हर्ष छिक्कारा, शीलू पहलवान, राजबीर पहलवान, पवन अहलावत, रविंद्र छिक्कारा, श्रवण कुमार योगी, विजय आर्य, अनुराग मलिक, सुरजीत मलिक, पवन मलिक आदि भी पहुंचे। एक मुख्य आकर्षण 60 साल से बड़ी उम्र के बुजुर्गों की दौड़ प्रतियोगिता रही। यह प्रतियोगिता सबसे तेज दौड़ते हुए बरोदा गांव के सत्यवान ने जीत ली।