Breaking NewsGameGohanaSocial

गोहाना के जे. के. आर. स्कूल के स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैच में डॉक्टर्स-11 को गोहाना वेलफेयर ग्रुप ने 131 रन से हराया

गोहाना :-26 मार्च : होली पर्व पर जे. के. आर. स्कूल के स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैच में गोहाना वेलफेयर ग्रुप ने डॉक्टर्स-11 को131 रन की करारी शिकस्त दे दी।मोहित शर्मा और शिवम खुराना को संयुक्त रूप से मैन ऑफ दि मैच का अवार्ड प्रदान किया गया।

इस क्रिकेट मैच के लिए मार्गदर्शन रोहतक के डी.सी. अजय कुमार का रहा। अध्यक्षता गोहाना वेलफेयर ग्रुप के अध्यक्ष कृष्ण गोयल ने की। मुख्य अतिथि गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन के पति और दिग्गज भाजपा नेता इंद्रजीत विरमानी रहे। विशिष्ट अतिथि गोहाना जाट महासभा के अध्यक्ष विनोद सहरावत, सी.एम. के पूर्व ओ. एस. डी. डॉ. योगेंद्र मलिक, गोहाना जाट महासभा के संरक्षक संजय दूहन और नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉ. संजय छिक्कारा रहे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनय बजाज रहे तो संयोजन जे. के. आर. स्कूल के एम. डी. राजबीर राठी ने किया ।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

गोहाना वेलफेयर ग्रुप की टीम के कैप्टन डॉ. गजराज कौशिक और डॉक्टर्स 11 की टीम के कैप्टन डॉ. चक्रवर्ती शर्मा रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोहाना वेलफेयर ग्रुप की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन जड़े। मोहित शर्मा ने 11 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 104 रन बनाए। 9 छक्कों के साथ शिवम खुराना का योगदान 94 रन का रहा। कैप्टन डॉ. गजराज कौशिक ने 43 रन बनाए ।

222 रन के टारगेट के साथ मैदान पर उतरी डॉक्टर्स – 11 की पूरी टीम 90 रन पर ढेर हो गई। सबसे ज्यादा 43 रन डॉ. विक्रांत ने बनाए। डॉ. राकेश अहलावत ने 15, डॉ. रोहित विरमानी ने 11 रन, डॉ. संजय मिढ़ा ने 10 रन बनाए। गोहाना वेलफेयर ग्रुप की ओर से मानव सुनेजा ने 4, शिवम खुराना ने 3 विकेट झटके जब कि राहुल शर्मा ने विकेट ली।

स्कोरर सुरेंद्र मेहता रहे। रनिंग कमेंट्री महेंद्रपाल गुंबर और अनिल मग्गो ने प्रस्तुत की। अम्पायर रमेश मेहता और सुभाष सिंधवानी रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button