Breaking NewsGameGohanaSocial
होली पर गोहाना वेलफेयर ग्रुप और डॉक्टर्स-11 में होगा क्रिकेट मैच
गोहाना :-23 मार्च: होली पर्व पर सोमवार को जे. के. आर. स्कूल के स्टेडियम में गोहाना वेलफेयर ग्रुप और डॉक्टर्स-11 के बीच क्रिकेट मैच होगा। गोहाना वेलफेयर ग्रुप की टीम के कैप्टन डॉ. गजराज कौशिक और
डॉक्टर्स-11 की टीम के कैप्टन डॉ. योगेंद्र मलिक होंगे।
अध्यक्षता गोहाना वेलफेयर ग्रुप के अध्यक्ष कृष्ण गोयल करेंगे। परियोजना निदेशक विनय बजाज रहेंगे। संयोजन जे. के. आर. स्कूल के एम. डी. राजबीर राठी करेंगे। मुख्य अतिथि रोहतक के डी.सी. अजय कुमार होंगे, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता इंद्रजीत विरमानी और नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डॉ. संजय छिक्कारा होंगे।
अम्पायर सुभाष सिंधवानी और रमेश मेहता होंगे। कमेंट्री महेंद्रपाल गुंबर और अनिल मग्गो करेंगे।