स्टेट रेसलिंग में भैंसवान खुर्द गांव की दिवांशी नासिर ने जीता स्वर्ण पदक
गोहाना :-22 मार्च : कुश्ती फेडरेशन द्वारा हिसार में आयोजित स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में भैंसवान खुर्द गांव की दिवांशी नासिर ने अंडर-15 के आयु वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शुक्रवार को गांव में दिवांशी नासिर को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया।
दिवांशी नासिर गांव मदीना स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स अकादमी में प्रैक्टिस करती है। उसके कोच अजमेर मलिक के अनुसार राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता दो दिन चली। यह प्रतियोगिता हिसार जिले के जुगलान गांव में 20 मार्च को प्रारंभ और 21 मार्च का संपन्न हुई।
इस चैम्पियनशिप में दिवांशी नासिर ने 33 किलोग्राम के भार वर्ग में हिस्सा लिया। सेमीफाइनल में उसने सोनीपत की सिमरन को 6-0 से हराया। फाइनल में दिवांशी की भिड़ंत भिवानी की पायल से हुई । पायल को 8-3 से धूल चटा कर दिवांशी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
स्वर्ण पदक के साथ लौटने पर दिवांशी नासिर का भैंसवान खुर्द गांव में शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव के सरपंच सुनील नासिर, मोनू नासिर, जोगेंद्र पूनिया, विशाल नंबरदार, दीपिका मलिक, पूनम मलिक, बलकेश पंवार आदि भी उपस्थित रहे। दिवांशी को कोच अजमेर मलिक ने भी आशीर्वाद दिया।