पूठी गांव के पुलकित दूहन होंगे हरियाणा की टीम के कैप्टन
गोहाना :-17 मार्च रविवार को ड्रॉप बॉल की नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हरियाणा की टीम के चयन के लिए ट्रायल हुआ। यह ट्रायल आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल में हुआ। टीम के कैप्टन पुलकित दूहन बने। वह गोहाना के पूठी गांव के हैं।
ड्रॉप बॉल की नेशनल चैम्पियनशिप 29 मार्च से 31 मार्च तक कुरुक्षेत्र में होगी। यह चैम्पियनशिप सीनियर वर्ग की 14वीं चैम्पियनशिप होगी। ट्रायल का आयोजन हरियाणा ड्रॉप रॉ बॉल एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस ट्रायल में 9 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
चयन की अध्यक्षता सत्यानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की। चयन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव जितेंद्र शर्मा ने किया। संयोजन अक्षय मलिक ने किया। इस ट्रायल में हरियाणा की टीम के तौर पर कुल 26 खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ। चयनित खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ी सत्यानंद पब्लिक स्कूल के हैं।
एसोसिएशन के प्रदेश सचिव जितेंद्र शर्मा के अनुसार हरियाणा की टीम के कैप्टन पूठी गांव के पुलकित दूहन होंगे।