Breaking NewsDelhiलोकसभा चुनाव
हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग, करनाल विधान सभा सीट पर उपचुनाव उसी दिन, नायब लड़ेंगे उपचुनाव
दिल्ली :-हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी। काउंटिंग 4 जून को होगी। नामांकन की शुरुआत 29 अप्रैल से होगी। नामांकन का अंतिम दिन 6 मई रहेगा। 9 मई तक नामांकन वापस लिए जाएंगे।
करनाल में पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई विधानसभा सीट पर 6वें चरण में 25 मई को ही उपचुनाव होगा।
चुनाव आयोग ने 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की थी, लेकिन इस बार 6 दिन देरी से चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया।
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव का कार्यकर्म
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर छठे चरण में 12 मई को एक साथ मतदान हुआ था। 2019 में देशभर में 7 चरणों में मतदान कराया गया था। मतगणना 23 मई को हुई जिसमें प्रदेश की सभी 10 सीटें BJP ने जीती थी। कांग्रेस सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी।