BJP ने महाराष्ट्र को 6 पार्टियों में बांटा; चार आपस में लड़ेगी;क्या शिंदे अजीत की बगावत BJP को फायदा पहुंचाएगी .
महाराष्ट्र की राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार रवि किरण देशमुख, वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई और दिव्य मराठी के राज्य संपादक प्रणव गोलवेलकर के जरिये बताएंगे
उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में रविवार को बड़ा सियासी दांव चला गया। देश के सबसे चतुर नेताओं में से एक शरद पवार को भतीजे अजित पवार ने आखिरकार गच्चा दे ही दिया।
भतीजे का दावा है कि वो अब NCP को भी छीन लेंगे, ठीक वैसे ही जैसे शिंदे ने उद्धव से तीर कमान वाली शिवसेना झपट ली। मगर यह तो तस्वीर का एक पहलू है। दूसरा पहलू BJP के पाले में है।
महाराष्ट्र की राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार रवि किरण देशमुख, वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई और दिव्य मराठी के राज्य संपादक प्रणव गोलवेलकर के जरिये बताएंगे कि कैसे BJP ने महाराष्ट्र की सियासी जमीन को खंड-खंड कर 6 टुकड़ों बांट दिया और खुद सबसे बड़ा हिस्से लेने की तैयारी में है…
पहले ही दिखने लगा था कि अजित पवार बगावत करेंगे…
• पिछले साल 10-11 सितंबर को दिल्ली में NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। शरद पवार को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था। 11 सितंबर को बैठक के बीच शरद पवार के सामने से ही अजित पवार उठकर चले गए थे। उनकी नाराजगी सबके सामने आ गई।
• इस साल 21 अप्रैल को मुंबई में NCP की एक बड़ी बैठक में अजित पवार शामिल नहीं हुए। जब खबरें चलने लगीं कि अजित पवार पार्टी के सीनियर नेताओं से नाराज चल रहे हैं, तो अजित ने सफाई दी थी कि उनका पहले ही दूसरे कार्यक्रम में जाने का प्लान था।
• अप्रैल महीने में ही अजित पवार ने मराठी अखबार सकाल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि PM मोदी के करिश्मे के कारण ही BJP 2014 और 2019 में सत्ता में आई। PM ने देश का भरोसा जीता है, अपने भाषणों के जरिए उन्होंने लोगों को प्रभावित किया है।
• 10 जून 2023 की दोपहर शरद पवार ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर चौंकाने वाला ऐलान किया। उन्होंने अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। ये फैसला अजित की बगावत का आखिरी कील साबित हुआ। इसके बाद से ही अजित का बगावत करना लगभग तय माना जा रहा था।
अजित पवार के टूटकर BJP के साथ जाने को पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स कैसे देखते हैं, 9 पॉइंट्स में जानिए…
1. लोकसभा चुनाव से पहले BJP अगर-मगर की स्थिति में नहीं रहना चाहती
BJP लोकसभा चुनाव को लेकर अगर-मगर की स्थिति में नहीं रहना चाहती है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार और पश्चिम बंगाल में BJP को अपनी राजनीतिक स्थिति डावांडोल नजर आ रही है। महाराष्ट्र में 2019 के लोकसभा चुनाव में NDA ने 42 सीटें जीती थीं। पवार बगावत नहीं करते तो इन सीटों में कमी तय मानी जा रही थी।
वहीं बिहार में 40 में 39 सीटें NDA को मिली थीं। वहां पर नए गठबंधन के सामने NDA के लिए 39 सीटें लाना आसान नहीं है। पश्चिम बंगाल में BJP ने 18 सीटें जीती थीं। यहां पर अगर लेफ्ट, कांग्रेस और तृणमूल साथ आ गए तो BJP को सिंगल डिजिट से आगे बढ़ने में भी दिक्कत होगी।
कर्नाटक में 25 सीटें जीती थीं, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद कहा जा रहा है कि बीजेपी 14-15 तक में सिमट सकती है। यानी BJP को इन राज्यों से 50-60 सीटों की जो कमी होगी उसे मध्यप्रदेश, राजस्थान, UP, हिमाचल, गुजरात और उत्तराखंड से पूरा करना संभव नहीं है। क्योंकि यहां पर BJP पहले से ही 90% सीटें जीत चुकी है। यहां वह दोबारा 90% सीटें जीतती है, तो भी उसकी संख्या नहीं बढ़ेगी। इसलिए BJP इस तरह की कवायद कर रही है।
2. विपक्ष को तोड़कर वोटर्स को भ्रमित करती है BJP
BJP का मानना है कि विपक्ष टूटता है तो इसका फायदा पार्टी को मिलता है। वहीं वोटर्स भी भ्रमित हो जाते हैं कि किसके साथ जाएं। BJP को लगता है कि लोग विचारधारा से ज्यादा बड़े नेताओं से जुड़ते हैं। अजित पवार के साथ 35 से 40 विधायक बताए जा रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो BJP के सामने से NCP की चुनौती तकरीबन खत्म हो जाएगी और पार्टी की बड़ी जीत होगी।
3. BJP के लिए बड़े मराठी चेहरे की कमी होगी पूरी
महाराष्ट्र में सबसे बड़ा और मजबूत वोट बैंक मराठा है। BJP के पास प्रदेश में कोई स्ट्रॉन्ग मराठा चेहरा नहीं है। प्रदेश में पार्टी के सबसे बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस ब्राह्मण हैं। अजित पवार एक मजबूत मराठा चेहरा हैं। मराठा समाज में उनकी वैल्यू एकनाथ शिंदे से भी ज्यादा है।
अभी तक BJP की तरफ मराठा मतदाता का पूर्ण रूप से झुकाव नहीं दिखाई देता है। NCP प्रमुख शरद पवार का BJP के साथ गठबंधन नहीं करने की एक बड़ी वजह भी यही है।
दरअसल शरद पवार अपने मराठा कोर वोट बैंक को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि उनके BJP खेमे में जाने पर यह वोट उन्हें मिलेगा या नहीं। अजित पवार ने यह रिस्क लिया है। BJP को शिंदे के बाद पवार का साथ मिलने से मराठाओं के बीच इनकी पकड़ काफी मजबूत हो जाएगी।
महाराष्ट्र का
4. BJP का टारगेट लोकसभा चुनाव, शरद पवार ने मौका दे दिया
BJP का पहला टारगेट लोकसभा चुनाव है। अजित पवार पहले ही नाराज चल रहे थे। उस पर शरद पवार ने एक गलती कर दी। उन्होंने अपनी बेटी को पोस्ट देकर आगे कर दिया और अजित पवार को कोई पोस्ट नहीं दी।
यह रातोंरात नहीं हुआ है। अजित पवार PM मोदी की तारीफ कर रहे थे। डिग्री को लेकर उन्होंने मोदी के पक्ष में कहा कि डिग्री महत्वपूर्ण नहीं होती। वो लगातार बोल रहे थे कि डिप्टी CM बनना चाहते हैं।
5. सुप्रीम कोर्ट का फैसला अजित के लिए वरदान बना
अजित पवार ने शिंदे वाले मॉडल से ही NCP को तोड़ा है। उन्होंने दावा किया है कि असली NCP उनकी है और पार्टी का चुनाव चिह्न भी उनके पास है। राज्यपाल को पहले लेटर दिया और पार्टी का चीफ व्हिप नियुक्त कर दिया।
दरअसल, अजित के लिए शिवसेना वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला वरदान साबित हुआ है। शिवसेना टूटने वाले केस में सुप्रीम कोर्ट ने जो बातें गैर कानूनी बताई थीं, अजित उन खामियों को दूर करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि शरद पवार अभी तक किसी तरह की कानूनी लड़ाई या लीगल ऑप्शन की बात नहीं कर रहे हैं।
6. ED अकेली वजह नहीं, सुप्रिया कमजोर साबित हुईं
NCP छोड़ने वाले नेताओं की संख्या 35 है। इनमें 3-4 नामों को छोड़ दें तो ज्यादातर पर करप्शन के आरोप नहीं हैं। इसलिए इस टूट के पीछे ED की कार्रवाई को वजह बताना पूरी तरह ठीक नहीं।
इतनी बड़ी संख्या में नेताओं के NCP छोड़ने का मतलब है कि सुप्रिया सुले अपने पिता या चाचा जैसी मजबूत नेता नहीं हैं। प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल जैसे नेता शरद के वफादार रहे हैं, लेकिन वे सुप्रिया सुले के सामने लाइन में खड़े नहीं रहना चाहते।
7. पांच करोड़ सदस्यों वाले कोऑपरेटिव ढांचे पर कब्जे की कोशिश
महाराष्ट्र में सहकारिता यानी कोऑपरेटिव का सियासत में बहुत महत्व है। चीनी मिल हों या स्पिनिंग मिल या सहकारी बैंक। महाराष्ट्र में इस समय करीब 2.3 लाख कोऑपरेटिव सोसाइटी और उनके 5 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं।
इस पूरे ढांचे पर फिलहाल NCP की मजबूत पकड़ है। इस मामले में शरद पवार के बाद अजित पवार का नंबर आता है। BJP अजित के जरिए इस ढांचे और उससे जुड़े वोटरों पर काबिज होना चाहती है।
8. वोटर्स को जोड़ने में खरे नहीं उतरे एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे BJP की उम्मीद से काफी कम शिवसेना के वोटर तोड़ पाए हैं। BJP पिछले एक साल के दौरान महाराष्ट्र में हुए तकरीबन सभी उपचुनाव में हार गई। विधानपरिषद के दो चुनाव में BJP बुरी तरह हारी। विधानसभा में भी कसवापेट, पुणे, कोल्हापुर जैसी सीटों पर BJP को उम्मीद के हिसाब से वोट नहीं मिले।
पार्टी को लगता है कि अकेले शिंदे के बूते महाराष्ट्र में पैर जमाना मुमकिन नहीं। इसलिए वह बार-बार ऐसे प्रयोग कर रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP और यूनाइटेड शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा और उसे 48 में 42 सीट मिली थीं। BJP अभी की स्थिति में महाराष्ट्र में अपने आप को कमजोर पा रही थी। इसकी वजह है कि MVA 60% वोटों को प्रभावित कर सकता था।
9. उद्धव कमजोर, शरद बूढ़े, फायदा BJP को मिलेगा
महाराष्ट्र में अभी कुछ लोगों में उद्धव ठाकरे को लेकर सहानुभूति है, लेकिन शिवसेना उद्धव गुट के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है। उद्धव कमजोर हो गए हैं। कुछ लोग पवार की सेक्युलर इमेज की वजह से उनके साथ हैं, पर वे 80 की उम्र पार कर चुके हैं। अभी जिन 35 नेताओं ने पार्टी छोड़ी है, उनका भी मजबूत सियासी वजूद है।
दूसरी तरफ प्रदेश में तमाम ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो वोटों का ध्रुवीकरण करेंगी। उस पर यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा भी रहेगा। कुल मिलाकर इससे BJP को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
अब आंकड़ों से समझते हैं कि महाराष्ट्र की सियासी पार्टियों को तोड़कर बीजेपी को कैसे फायदा होगा…
मई में महाराष्ट्र के प्रमुख मीडिया हाउस सकाल टाइम्स ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे किया। मौजूदा सियासी गणित को समझने के लिए ये सर्वे की सबसे लेटेस्ट इनसाइट है।
सकाल टाइम्स के सर्वे से साफ दिख रहा है कि 2019 के मुकाबले BJP के वोट शेयर में 8.05% का इजाफा हो रहा है। वहीं उद्धव की शिवसेना का वोट शेयर 16.41% से गिरकर 12.5% हो रहा है। यानी शिवसेना में टूट के बाद 5% वोट BJP के पाले में एकनाथ शिंदे ले आएंगे। अगर हम इसी मॉडल को NCP पर लागू कर दें तो BJP को कम से कम 10% वोट का फायदा होगा।