Breaking NewsGohanaReligionSocial
गोहाना के शिवाला मस्तनाथ में बांटा गया फ्रूट चाट का प्रसाद
गोहाना :-8 मार्च: महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को पुरानी सब्जीमंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में फ्रूट चाट और पंचामृत से तैयार प्रसाद का वितरण किया गया जिसे श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर ग्रहण किया।
महाशिवरात्रि पर्व की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की तथा संयोजन टैक्स एडवोकेट अशोक जैन, एडवोकेट विनोद कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू,
राम निवास सेनी, गोविंद गोयल, पालेराम धीमान, रामबीर सिंह और एडवोकेट अक्षत गोयल ने किया।


