Breaking NewsPanipatPoliticsSocial

हरियाणा में तीन लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, पांच हजार महिलाओं को मिलेगा ड्रोन प्रशिक्षण: मनोहर लाल

मोदी की गारंटी पर सब काम पूरा करने का हरियाणा सरकार दिलाती है भरोसा ; हरियाणा राज्य में 135 स्थानों पर हुए लखपति दीदी कार्यक्रमों का आयोजन

 

चंडीगढ़, 6 मार्च : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को करनाल में आयोजित लखपति दीदी महासम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। इस दिन पूरे राज्य में 132 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानमंत्री के लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरियाणा ने पूरी तरह से सहभागिता करने का भरोसा दिया।

इस मौके पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन बड़ा सौभाग्यशाली है, जब देश की आधी आबादी अर्थात महिलाओं के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार की योजनाएं बनाई है, ऐसा विचार कभी किसी के मन में नहीं आया था। उसी के अनुरूप आज लखपति दीदी महासम्मेलन अपने आप में अनूठा कार्यक्रम है। उन्होंने लखपति दीदी योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा में 132 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और प्रधानमंत्री के लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य में हरियाणा की ओर से भी सहभागिता की जाएगी। हरियाणा में तीन लाख बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। इसके अलावा, राज्य में पांच हजार बहनों को ड्रोन की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए प्रथम चरण में पांच सौ स्वयं सहायता समूहों को चयनित किया गया है। हर ग्रुप में 10 महिलाओं को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं में बहादुरी, समर्पण का भाव होता और परिवार की धुरी भी महिलाएं ही होती हैं, इसलिए मातृशक्ति को आगे बढ़ाने से पूरा परिवार आगे बढ़ता है। एक महिला शिक्षित और सशक्त होकर 3 पीढिय़ों को मज़बूत करने का कार्य करती है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में लगभग 55 हजार स्वयं सहायता समूह बने हैं, जिनसे लगभग 6 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इन समूहों के उत्पादों को बेचने के लिए बाजार की पहुंच आवश्यक है, इसलिए हर शहर व कस्बे में साझा बाजार स्थापित करने का निर्णय लिया, जहां स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद बेच सकते हैं। फतेहाबाद में भी साझा बाजार बनकर तैयार हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिलाएं छोटे उद्योग स्थापित करने में आगे बढ़ रही हैं और इसके लिए उन्हें ऋण लेने की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए उन्हें गारंटी देनी पड़ती है। इससे राहत देने के लिए इस बार के बजट में वेंचर कैपिटल फंड के रूप में 200 करोड़ रुपये केवल गारंटी उपलब्ध करवाने के लिए प्रावधान किया गया है, ताकि महिलाओं को ऋण के लिए गारंटी न देनी पड़े।

महासम्मेलन को लोकसभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी, सांसद संजय भाटिया, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरेंद्र कौर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एक महिला ने ड्रोन उड़ाकर भी दिखाया। सम्मेलन में राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार, विधायक रामकुमार कश्यप, हरविंद्र कल्याण, धर्मपाल गोंदर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button