हरियाणा में भाजपा के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मंथन हेतू सी.एम. को बुलाया दिल्ली ; 8 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति करेगी मीटिंग
चण्डीगढ़ :- हरियाणा में भाजपा के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मंथन होगा। इसके लिए दिल्ली में 8 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होगी। इसमें हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर को भी बुलाया गया है।
मीटिंग से पहले सीएम ने कहा कि लिस्ट निकालना पार्लियामेंट्री बोर्ड का काम है, लेकिन हम चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी से लिस्ट निकाल दी जाए। मुझे लगता है अचार संहिता लगने से पहले ही पार्टी के सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी हो जाएगी।
सीएम ने बताया कि हमको भी आज दिल्ली में हरियाणा की केंद्रीय चुनाव समिति के सीनियर नेताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व ने बुलाया है। जहां पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन किया जाएगा। सीएम के इस बयान के बाद अब यह चर्चा है कि 9 मार्च को हरियाणा के 5 से 6 नामों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
इससे पहले 2 मार्च को जारी भाजपा की पहली लिस्ट में हरियाणा की किसी भी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया था।
जजपा के गठबंधन का सवाल टाल गए CM
हरियाणा में सत्ता सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर CM ने कहा कि यह तय करना पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड का काम है। जजपा को हिसार, भिवानी लोकसभा की एक सीट दिए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह फैसला पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड करता है, वह उनका अधिकार क्षेत्र है कि वह क्या करेंगे या क्या नहीं करेंगे।
पहली लिस्ट में एक भी नाम नहीं होने से बढ़ा सस्पेंस
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए बीते शनिवार यानी 2 मार्च को अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। उसमें हरियाणा शामिल नहीं रहा। BJP की हरियाणा इकाई अपनी तरफ से संभावित कैंडिडेट्स की लिस्ट सौंप चुकी है, लेकिन पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अभी तक इस पर विचार नहीं किया है।
इसकी वजह से हरियाणा में नेताओं और संभावित उम्मीदवारों के बीच सस्पेंस बढ़ा हुआ है।


