पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने शहर की पेड पार्किंग का किया स्टिंग ऑपरेशन ; खुद बाइक पर हेलमेट लगाकर शॉल ओढ़कर मिनी सचिवालय की पार्किंग पहुंचे उनसे भी 20 रुपए मांगे
एलिवेटेड हाईवे के नीचे बनी पार्किंग और मिनी सचिवालय की पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने के डबल रुपए लिए जा रहे हैं।
पानीपत :-हरियाणा में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने सोमवार को शहर की पेड पार्किंग का स्टिंग ऑपरेशन किया। दरअसल, पिछले काफी समय से शहरवासी शिकायतें कर रहे थे कि एलिवेटेड हाईवे के नीचे बनी पार्किंग और मिनी सचिवालय की पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने के डबल रुपए लिए जा रहे हैं।
इन्हीं शिकायतों के चलते सोमवार को विधायक ने असलियत जानने के लिए एक प्लान तैयार किया। जिसके तहत पहले उन्होंने अपने पीए अश्विनी को बाइक पर भेजकर चेक करवाया। इसके बाद वे खुद भेष बदल कर पार्किंग में पहुंचे। जहां उनसे भी 10 रुपए की जगह 20 रुपए लिए। इसके बाद मामला डीसी के संज्ञान में लाया गया।
विधायक के साथ पार्किंग कर्मचारियों ने की बदतमीजी
विधायक प्रमोद विज ने कहा कि जब से पार्किंग को पेड किया गया है, तभी से ही रुपए ज्यादा वसूले जाने की शिकायतें मिल रही हैं। शहरवासी लगातार उनके कार्यालय में आकर पार्किंग की शिकायत कर रहे थे। इसी के चलते सोमवार को यह एक्शन किया गया है। पीए अश्विनी से भी 10 की बजाय 20 रुपए लिए।
जब विधायक खुद बाइक पर हेलमेट लगाकर शॉल ओढ़कर मिनी सचिवालय की पार्किंग पहुंचे तो यहां उनसे भी 20 रुपए मांगे। उन्होंने विरोध किया, तो पार्किंग कर्मचारियों ने उनके साथ बदतमीजी की और कहा कि 20 रुपए ही देने पड़ेंगे।
ठेकेदार पर लगाया 1 लाख का जुर्माना
इसके बाद विधायक ने हेलमेट और शॉल उतारी तो कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। विधायक ने तुरंत डीसी को कॉल कर मामले से अवगत करवाया। डीसी ने तभी सीटीएम को मौके पर भेजा। पार्किंग ठेकेदार को डीसी ने अपने कार्यालय में बुलाया। जहां ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई।
इसके बाद उस पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही मंगलवार तक पार्किंग में सभी जगह निर्धारित रेट के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलने पर ठेके रद्द करने की भी चेतावनी दी।