श्री सति भाई सांई दास सेवा दल का दूसरा जत्था गोहाना से अयोध्या रवाना
गोहाना :-4 मार्च : श्री सति भाई सांई दास सेवा दल का 9 सदस्यों का जत्था सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हो गया। वहां यह जत्था सेवा दल द्वारा संचालित लंगर के वितरण की सेवा का कार्य करेगा।
कलानौर स्थित श्री सति भाई सांई दास के गद्दीनशीं महंत राम सुख दास जी की प्रेरणा से अयोध्या में 26 जनवरी से 24 मार्च तक के लिए भंडारा चलाया जा रहा है। इस भंडारे में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन समय के भोजन और चाय की व्यवस्था होती है।
इसी लंगर के वितरण के लिए गोहाना से श्री सति भाई सांई दास सेवा दल का दूसरा जत्था गया है। इस जत्थे को गोहाना के बस स्टैंड से सेवा दल की गोहाना इकाई के अध्यक्ष हरीश चुघ ने रवाना किया। जत्थे में कंवल चुघ, कृष, महिपाल, हरीश कुमार, स्पर्शे, भव्य, अनुराग, भावुक चुघ और कमल गए।
यह जत्था अयोध्या में एक सप्ताह तक लंगर वितरण की सेवा करेगा। इससे पहले भी इस सेवादल का एक जत्था अयोध्या में सात दिन लंगर वितरण की सेवा कर चुका है।


