42 साल बाद जीर्णोद्धार हुए गोहाना के लक्ष्मी नारायण मंदिर में शिव परिवार की नई प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन
गोहाना :-3 मार्च : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में रविवार का शिव परिवार की नई प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। हवन के उपरांत खुले भंडारे का आयोजन भी हुआ।
लक्ष्मी नारायण मंदिर 1982 में स्थापित हुआ था। इस मंदिर का 42 साल बाद जीर्णोद्धार हुआ है। इस मंदिर में शिव परिवार की नई प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हवन पं. दयालु तिवारी की टीम ने करवाया। उनकी टीम में सम्मिलित ब्राह्मण ईश्वर पाठक, सोमदत्त शर्मा, सोमनाथ शर्मा, दीपक पाठक, विनोद जोशी और मदन जोशी थे।
सपत्नीक पहुंचे यज्ञमान राजेश गोयल और सुशीला गोयल, महेश गोयल और मीरा गोयल, संजय गोयल और स्वीटी गोयल, जयकंवार गोयल और निर्मला गोयल, अशोक गोयल और संतोष गोयल, सतीश गोयल और मीरा गोयल, पवन गोयल और प्रीति गोयल, प्रवीण गोयल और राधा गोयल रहे।
हवन में जो प्रतिष्ठित नागरिक आहुति डालने पहुंचे व बाल किशन मंगल, राम निवास गुप्ता, राजेंद्र गिरधर, संजीव सिंघल, संजय दूहन, विक्की गोयल, रामछैल गोयल, मनीष गोयल, पवन गोयल, कृष्ण गोयल, सतीश गुप्ता, संजय मंगल, नीरज मंगल, ब्रजेश गोयल, दिनेश गोयल, सौरव गोयल आदि भी पहुंचे।
इसी मंदिर में अयोध्या में 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राम नाम बैंक स्थापित किया गया था। इस बैंक में अब तक 4 करोड़ 81 लाख राम नाम जमा हो चुके हैं। शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर परिसर में देसी घी का खुला भंडारा भी लगाया गया।


