बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय के दैनिक हवन में पूर्व स्नातिका शांति देवी ने सपरिवार आहुति डाली
गोहाना :-2 मार्च : बी. पी. एस. महिला विश्वविद्यालय में गुरुकुल कालीन परम्परा के अनुसार ही नित्य हवन का आयोजन किया जाता है। शनिवार हवन संध्या में
वी. सी. प्रो सुदेश ने गुरुकुल की पूर्व स्नातिका शांति देवी के परिवार सहित हवन में आहुति डाली।
वी.सी. ने कहा कि शांति देवी बहुत ही उत्साह और स्नेह के साथ छात्राओं को आशीर्वाद देने आई हैं। वी.सी. ने कहा कि पूर्व स्नातिकाओं ने अपनी तपस्या से इस संस्थान को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हवन से हमारा वातावरण शुद्ध होता है। हमारी छात्राएं एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन में संघर्ष के लिए तैयार रहें।
शांति देवी ने कहा कि भगवान बच्चियों को संस्कार दें। अपनी कृपा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि लड़का पढ़ता है तो एक घर सवरता है लेकिन बेटी पढ़ती है तो दो घर संवरते है। बी. पी. एस. में पढ़ी बेटियों की पहचान अलग ही होनी चाहिए। सभी को लगे कि इन बेटियों ने एक पवित्र संस्थान से शिक्षा व संस्कार ग्रहण किए हैं। इस अवसर पर शांति देवी के पुत्र जितेंद्र ने पत्नी सुनीता सहित यजमान स्वरूप हवन में आहुति डाली। इस अवसर पर बहन कमला रानी, चीफ वार्डन सुमन दलाल, डॉ प्रिय धींगड़ा आदि मौजूद रहे।


