42 साल बाद हुआ गोहाना के जींद रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार
35 लाख के खर्च से नया बना परिसर, शिव परिवार की स्थापित होगी नई प्रतिमा
गोहाना :-2 मार्च : शनिवार की शाम को शिव परिवार की प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई। ये प्रतिमाएं रविवार को जींद रोड पर आर. यू. बी. के निकट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्रतिष्ठित होंगी। इस मंदिर का 42 साल बाद 35 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार हुआ है।
1982 में तीन सगे भाइयों ने 350 गज भूमि पर लक्ष्मी नारायण मंदिर की स्थापना की थी। संस्थापक तीन भाई-स्व. लक्ष्मी नारायण गोयल, स्व. दीपचंद गोयल और स्व.कलीराम गोयल थे। अब उन्हीं तीनों भाइयों के वंशजों ने मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया। स्व. कलीराम गोयल के परिवार से राजेश गोयल और महेश गोयल, स्व. लक्ष्मी नारायण गोयल के परिवार से जयकंवार गोयल, अशोक गोयल, सतीश गोयल और संजय गोयल, स्व. दीपचंद गोयल के परिवार से प्रवीण गोयल, पवन गोयल, दिनेश गोयल और सन्नी गोयल नवनिर्माण के यज्ञ में आहुति डालने के लिए आगे आए। संपूर्ण व्यय गोयल परिवार ने वहन किया।
लक्ष्मी नारायण मंदिर के पूरे परिवार को कई फुट ऊंचा उठाया गया है। उसी के उपरांत शिव परिवार की नई प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। इस मंदिर में विष्णु-लक्ष्मी, राधा-कृष्ण, शेरां वाली मां, हनुमान जी और ऋषि
मार्कंडेय की प्रतिमाएं भी हैं। शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा रविवार को होगी जिस की पूर्व सन्ध्या पर शनिवार सायं नई प्रतिमाओं की नगर परिक्रमा हुई |शोभायात्रा को झंडी नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने दिखाई। रिमझिम बारिश के बीच आयोजित शोभायात्रा में प्रमुख नागरिकों में राम निवास गुप्ता, नरेश गुप्ता, अनिल सहरावत, ब्रजलाल बंसल, कृष्ण गोयल, रामफल गोयल, सुमित मित्तल, डॉ. एस. एन. गुप्ता, ब्रजमोहन गर्ग, राजेंद्र गर्गे आदि भी पहुंचे।


