हरियाणा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जगराज डांडी गंगा-अलकनंदा संगम में बहे,चार दिन बाद भी पता नहीं चला, NDRF के साथ जल पुलिस और हरियाणा पुलिस के जवान 70 किलोमीटर का एरिया सर्च कर रहे हैं
जगराज देवप्रयाग स्थित संगम तट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान संगम तट पर उनका पैर अचानक फिसल गया। जिसके बाद गंगा के तेज बहाव में बह गए।
उत्तराखंड के देवप्रयाग में नहाने के दौरान गंगा-अलकनंदा संगम में बहे हरियाणा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जगराज डांडी का चौथे दिन बाद भी पता नहीं चल पाया। गंगा और अलकनंदा में उन्हें ढूंढने के लिए NDRF के साथ जल पुलिस और हरियाणा पुलिस के जवान 70 किलोमीटर का एरिया सर्च कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
उत्तराखंड पुलिस के अनुसार डांडी की तलाश में दोनों नदियों में सर्च अभियान जारी रखा जाएगा। हरियाणा कृषि विभाग में सेवारत और चंडीगढ़ निवासी जगराज डांडी अपने परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने गए थे
कैसे हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार 29 जून को शाम लगभग छह बजे जगराज देवप्रयाग स्थित संगम तट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान संगम तट पर उनका पैर अचानक फिसल गया। जिसके बाद गंगा के तेज बहाव में बह गए। यह देखकर वहां मौजूद परिजन और दूसरे लोग शोर मचाने लगे, लेकिन वह उन्हें पानी से बाहर नहीं निकाल पाए। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
दो ग्रुप में बांटी गई हैं सर्च ऑपरेशन टीम
पानी के तेज बहाव में बहे हरियाणा के संयुक्त कृषि निदेशक की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है। पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाने वाली टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। पहली टीम को देव प्रयोग से शिवपुरी तक 40 किलोमीटर एरिया का सर्च करने की जिम्मेदारी दी गई है। दूसरी टीम द्वारा मुनिकीरेती (ऋषिकेश) से एम्स बैराज तक का सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
उत्तराखंड DGP ने दिया मदद का भरोसा
देवप्रयाग थाना के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि हरियाणा कृषि विभाग के निदेशक की और से उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार से फोन पर बात कर चुके हैं। डीजीपी ने उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
अब देंखे सर्च अभियान की तस्वीरें…