Breaking NewsGameGohana
नेशनल चैम्पियनशिप में गोहाना बॉक्सिंग अकादमी के 5 खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक
गोहाना :-29 फरवरी: बेंगलुरु में सम्पन्न नेशनल ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोहाना बॉक्सिंग क्लब के 5 खिलाड़ियों ने अपने मुक्के का दम दिखाया। पांचों खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में पदक हासिल किए। पदक विजेताओं को शुक्रवार को सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक ने सम्मानित किया।
2 फरवरी से 18 फरवरी तक बेंगलुरु के जयप्रकाश नारायण नेशनल यूथ ट्रेनिंग सेंटर में आर.ई.सी. साउथन टैलेंट हंट ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। इस नेशनल चैंपियनशिप में गोहाना बॉक्सिंग क्लब ने पांच पदक प्राप्त किए। इन पदक विजेताओं में खिलाड़ी प्रिंस और अक्षित ने स्वर्ण पदक, सुमित और शुभम ने रजत पदक जबकि समर ने कांस्य पदक जीते।
पदक विजेता खिलाड़ियों ने सफलता का श्रेय अपने कोच विकास मलिक, वतन मलिक, योगेंद्र फौगाट और अनिल पूनिया को दिया।