Breaking NewsGameGohana
गोहाना के डॉ. विनय पूनिया बने हरियाणा मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के चैम्पियन
गोहाना :-फरीदाबाद में 24 से 26 तक आयोजित हुई 11वीं हरियाणा मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोहाना के डॉ. विनय पूनिया चैंपियन बने। उन्होंने 35 प्लस की मेंस युगल की प्रतिस्पर्धा में अपने जोड़ीदार विश्वत दसारी के साथ मिलकर फाइनल में रोहतक के पंकज मलिक और विपिन कादयान को सीधे सेटों में 21-16 व 23-21 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। इससे उनका चयन 16 से 23 मार्च को होने वाली 46वीं ऑल इंडिया मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ, जिसमें वह हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ. विनय पूनिया ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता व बैडमिंटन प्रेमियों को दिया।