Breaking NewsEducationGohanaSocial
अमृत भारत स्टेशन की चित्रकला प्रतियोगिता में गोहाना के देवी नगर स्थित ऋषिकुल स्कूल की निकिता प्रथम
गोहाना :-26 फरवरी : उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा आयोजित अमृत भारत स्टेशन चित्रकला प्रतियोगिता में निकिता पुत्री रामनिवास को प्रथम घोषित किया गया। यह छात्रा शहर में देवीनगर में स्थित ऋषिकुल स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा है। रेलवे की चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर निकिता को स्कूल की प्रिंसिपल अनिता मोर ने सम्मानित किया। स्कूल के एम. डी. उद्यम सिंह मोर ने भी छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई दी।