गोहाना उपमंडल के गांव अहमदपुर माजरा के 150 साल पुराने ठाकुर द्वारा मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार
गोहाना :-25 फरवरी: गांव अहमदपुर माजरा में करीब 150 साल पुराने ठाकुर द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। यह कार्यक्रम 15 दिन तक विधि-विधान के साथ आयोजित हुआ। मंदिर में खाटू श्याम सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं प्रतिष्ठित की गई। इस कार्यक्रम में देसी घी का विशाल भंडारा भी लगाया गया जिसमें मुंडलाना बारहा के गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे।
सानिध्य अयोध्या से पहुंचे प्रसिद्ध महंत श्री श्री 1008 ज्ञानदास महाराज का रहा। अयोध्या से उनके साथ संजय दास व हेमंत दास के अलावा अयोध्या से ही फ्रांस मूल के तुलसी दास भी आशीर्वाद देने पहुंचे। मार्गदर्शन बाबा भलेगिरी जी महाराज, बाबा चमन नाथ, बाबा रामदास और बाबा बलबीर दास का रहा।
मुख्य अतिथि रोहतक के एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ और विशिष्ट अतिथि चौ. देवीलाल चीनी मिल के सी.ए.ओ. जितेंद्र शर्मा रहे। मंदिर में खाटू श्याम, राम दरबार, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी, हनुमान, मां दुर्गा, मां सरस्वती और भगवान परशुराम की प्रतिमाएं प्रतिष्ठित की गई।
यह कार्यक्रम रोहतक के देवेंद्र शास्त्री और उनकी टीम ने विधि-विधान के साथ सम्पन्न करवाया। इस मंदिर में स्वामी जी महाराज की चरण पादुकाएं भी विशेष आस्था का केंद्र हैं। कार्यक्रम में जिला पार्षद तकदीर नरवाल, सरपंच गोविंद कुमार, होशियार सिंह, रामधन, अनिल वर्मा और जोगेंद्र शर्मा भी पहुंचे।


