समतामूलक समाज का सृजन था संत रविदास का सपना : दांगी
गोहाना :-24 फरवरी : आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने शनिवार को कहा कि संत रविदास का सपना समतामूलक समाज के सृजन का था।
आजाद सिंह दांगी संत रविदास की जयंती पर वार्ड नंबर 22 की रविदास चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य संबोधन कर रहे थे। अध्यक्षता इस वार्ड की नगर पार्षद बबली देवी ने की। मुख्य वक्ता दांगी ने कहा कि संत रविदास ने समाज को मानवता और भाईचारे की सीख दी। वह बचपन में भी भक्ति में डूब गए थे । मेहनत से जितना कमाते थे, परिवार गुजारे के बाद बचने वाली पूरी रकम संतों की सेवा में लगा देते थे।
नगर पार्षद बबली ने कहा कि संत रविदास ने पाखंड, छुआछूत, जाति-पाति और भ्रमों के प्रति जनजागरण किया। उनके अनुसार बेरोजगारी, अशिक्षा और नशे को खत्म करना समय की मांग है। इस अवसर पर प्रेम सिंह धानिया, सतबीर पौड़िया, धर्मबीर बामनिया, मदन लाल अत्री, राजेश बाजवान, महावीर राठी, कर्मबीर सिंह, राजेंद्र चहल, भीम सिंह आदि भी मौजूद रहे।


