PoliticsState

दीपेंद्र हुड्‌डा के बयान पर भा ज पा नेता कुलदीप बिश्नोई का पलटवार, दीपेंदर को अपने पापा पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की फिक्र करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने वाले हैं।

दीपेंदर हुड्‌डा ने भव्य बिश्नोई की जीत को लेकर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि आदमपुर सीट पर कांग्रेस के टिकट से वह तीस हजार से जीते थे, लेकिन उसी सीट पर सत्तासीन पार्टी के टिकट पर मात्र 4000 से जीत. दर्ज कर पाए। वोटों के इस अंतर ने यह स्पष्ट कर उन्हें आदमपुर की जनता ने नकार दिया है।

आदमपुर उपचुनाव में भव्य बिश्नोई की जीत के अंतर पर सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा के बयान पर पूर्व सांसद और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि दीपेंद्र को अपने पापा पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की फिक्र करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने वाले हैं।बिश्नोई ने दावा किया कि पूर्व सीएम ने अपने शासनकाल में भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए बहुत से उल्टे सीधे काम कर रखे हैं।

CBI-ED बना रही रिपोर्ट
कुलदीप बिश्नोई ने दावा किया कि पूर्व सीएम के काले कारनामों को लेकर एक कच्ची रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स वाले उन्हें कभी हिरासत में ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हरियाणा कांग्रेस में पूर्व सीएम पार्टी का चेहरा रहेंगे तब तक प्रदेश में कांग्रेस का पतन निश्चित है। उन्होंने पार्टी हाईकमान को हुड्‌डा को निष्कासित करने की सलाह दी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कांग्रेस का घट रहा वोट प्रतिशत
कुलदीप बिश्नोई ने आरोप लगाया कि 2009 और 2014 के बाद 2019 में कांग्रेस ने हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के चेहरे पर चुनाव लड़ा, लेकिन इन तीनों चुनावों में पार्टी के वोट प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई। इसका सीधा कारण है कि पूर्व सीएम का चेहरा सामने आते ही हरियाणा की जनता को क्षेत्रवाद, प्रॉपर्टी डीलिंग और भू माफिया याद आने लगते हैं।

आदमपुर में 350 करोड़ के हुए काम
कुलदीप बिश्नोई ने दावा कि जब से भव्य बिश्नोई यहां से विधायक बने हैं लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पिछले सात-8 महीनों में विधानसभा क्षेत्र में लगभग 350 करोड़ के काम किए जा चुके हैं। इसमें से कई काम पूरे तक हो चुके हैं, बाकी बचे कामों का तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्‌डा का राजनीतिक ज्ञान पहले से ही कम था, लेकिन अब गणित भी कमजोर हो गई है।

दीपेंद्र ने क्या दिया था बयान

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने भव्य बिश्नोई की जीत को लेकर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि आदमपुर सीट पर कांग्रेस के टिकट से वह तीस हजार से जीते थे, लेकिन उसी सीट पर सत्तासीन पार्टी के टिकट पर मात्र 4000 से जीत दर्ज कर पाए। वोटों के इस अंतर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें आमदपुर की जनता ने नकार दिया है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button