गोहाना में संत रविदास की जयंती पर पुष्पांजलि से किया नमन
गोहाना :-24 फरवरी : श्री गुरु रविदास सभा के तत्वावधान में शनिवार को संत रविदास की जयंती महम मोड़ के निकट स्थित गुरु रविदास मंदिर में हर्षोल्लास से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने उनकी प्रतिमा को नमन किया तथा अपने श्रद्धा सुमन भेंट किए।
संत रविदास की जयंती पर हुए सत्संग का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक, एस.एम.ओ. डॉ. ईश्वर सिंह पूनिया और समाजसेवी जगदीश रंगा ने किया। अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष महेंद्र बहमनी ने की।
संत रविदास को श्रद्धांजलि बंसी वाल्मीकि, मनोज गोयल, कमलेश भाटिया, रणधीर नरवाल, अशोक बामनिया, हरपाल नलवा, दयानंद बरुआ, नरेंद्र ग्रेवाल, रामकिशन बामनिया, सत्यवीर सिंह रंगा, हरिदास गिरोह, सुरेंद्र नरवाल, डॉ. रवींद्र छाछिया, साहब राम इंदौरा, रामकुमार फौजी, मोहित सभरवाल, कमलेश आदि भी पहुंचे। जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को रात्रि रविदास जागरण भी हुआ। इस में नरेंद्र बुल्ला, सुमित बरुआ, मास्टर कपिल और राहुल पंजाबी ने मधुर भजन प्रस्तुत किए।


