हवन के साथ गोहाना में दस दिन का अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन प्रारंभ
पहले दिन पहुंचे गोहाना के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक
गोहाना :-24 फरवरी शनिवार को गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित आशीर्वाद गार्डन में शनिवार को दस दिन का अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन प्रारंभ हो गया। इस सम्मेलन में देशभर और विदेशों से भी किन्नर पहुंचे हैं। शुभारंभ सनातन विधि से हुए हवन से हुआ। पहले दिन गोहाना के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक भी पहुंचे।
अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन 4 मार्च तक जारी रहेगा। इस सम्मेलन की अध्यक्षता महंत स्वीटी कर रही हैं। संयोजन महंत अनु और महंत नंदिनी कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के इस किन्नर सम्मेलन में हापुड़ से कोमल और राज कुमारी, नोएडा मुस्कान, सिरसा से महक, कमलेश और संजू, दिल्ली के पहाड़गंज से कोकिला, बहरोड़ से सीमा, रेवाड़ी से काजल, फतेहाबाद से ज्योति, पंजाब से पूजा और राजी, हाथरस से कशिश आदि पहुंचे हैं।
यह अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन दादी रामप्यारी की रोटी के उपलक्ष्य में हो रहा है। शनिवार को पहले दिन पूर्ण विधि-विधान से सनातन हवन हुआ। हवन में आहुति डालने के लिए गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक भी पहुंचे। उन्होंने किन्नरों की इस भावना को सराहा कि यह सम्मेलन वे अपने यज्ञमानों के परिवारों की सुख और शांति के लिए आयोजित कर रहे हैं।
सोमवार को चाक-पूजन का उत्सव होगा। इस उत्सव के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा होंगे। 29 फरवरी को प्रतिभागी किन्नर गोहाना शहर में अपनी शोभायात्रा निकालेंगे। यह शोभायात्रा सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में भी पहुंचेगी।


