Breaking NewsState

हरियाणा में तोंद वाले पुलिसकर्मियों की पहचान होगी। राज्य के DGP ने रिपोर्ट तलब करी, हाइट व वेट के अनुसार रिपोर्ट तलब, विज ने भेजा था रिमाइंडर

हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज ने 18 मई को इस बारे आदेश जारी किए थे, जिसमें सूबे के ओवरवेट पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें पुलिस लाइन ट्रांसफर किया जाना था।

हरियाणा में अब तोंद वाले (ओवरवेट) पुलिसकर्मियों की पहचान होगी। राज्य के DGP ने सभी अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट तलब कर ली है। रिपोर्ट में नियमानुसार हाइट व वेट की टेबल के अनुसार ब्यौरा मांगा गया है। हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज ने 18 मई को इस बारे आदेश जारी किए थे, जिसमें सूबे के ओवरवेट पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें पुलिस लाइन ट्रांसफर किया जाना था।

इस आदेश के एक महीने बाद भी जब इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 11 दिन पहले होम मिनिस्टर अनिल विज ने हरियाणा पुलिस को रिमाइंडर भेजा। जिसमें इस पूरे मामले को लेकर विज ने अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की थी।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

खरा नहीं उतरने वालों की भी लिस्ट बनेगी
विज के निर्देश के बाद हरियाणा पुलिस के डीजीपी पीके अग्रवाल ने सूबे के सभी डीसीपी व एसएसपी को पत्र लिखा है, जिसमें नियमानुसार हाइट व वेट की टेबल के अनुसार रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही ऐसे पुलिस कर्मियों का भी ब्यौरा मांगा है जो टेबल अनुसार खरा नहीं उतर रहे हैं। इन अफसरों की पहचान के बाद गृह मंत्रालय नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

देरी की ये रही वजह
विज के आदेश में देरी होने की वजह भी सामने आई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिटनेस के स्तर में सुधार एक धीमी प्रक्रिया है। इसमें तेजी लाने से स्वास्थ्य संबंधी जोखिम हो सकते हैं। ‌BMI या कर्मियों की प्रशिक्षण सहनशक्ति के आधार पर फिटनेस के स्तर का न्याय किया जाना है या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह के आदेश पारित करने से पहले एक सर्वेक्षण किया जाना चाहिए, क्योंकि यह एक समय लेने वाली कवायद है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button