भैंसवाल कलां गांव से दो सगे भाइयों की मोटरें चोरी
गोहाना :-19 फरवरी: गोहाना सदर थाने के भैंसवाल कलां गांव के खेतों से दो सगे भाइयों की तीन-तीन हॉर्स पावर की मोटरें चोरी हो गई। एक पीड़ित भाई के बयान पर पुलिस ने दोनों चोरियों के लिए अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर लिया।
राजबीर पुत्र भरत सिंह भैंसवाल कलां गांव का निवासी है। भीम सिंह उसका सगा भाई है। दोनों भाइयों के खेत लाठ रोड पर स्थित हैं। पुलिस को दिए बयान में राजबीर ने कहा कि उसने सोलर का कनेक्शन लिया हुआ है। कनेक्शन के साथ उसने तीन हॉर्स पावर की मोटर लगवा रखी है। वह शाम के 6 बजे जब खेत में पहुंचा, वहां मोटर नहीं थी तथा कोई अज्ञात उसे चुरा कर ले गया था।
राजबीर का कहना है कि उसके खेत से सटा खेत उसके सगे भाई भीम सिंह का है। भीम सिंह के खेत से भी तीन हॉर्स पावर की मोटर चोरी हो गई। राजबीर के बयान पर पुलिस ने दोनों भाइयों के खेतों में हुई चोरी की रपट दर्ज कर ली।