जे. सी. आई- गोहाना स्टार के वसंतोत्सव की डांस प्रतियोगिता में पार्षद भगवती रहीं प्रथम
गोहाना :-16 फरवरी : जे. सी. आई- गोहाना स्टार द्वारा वसंतोत्सव पर महिला सदस्यों की प्रतियोगिताएं करवाई गई। डांस की प्रतियोगिता में वार्ड नंबर 13 की नगर पार्षद भगवती सुनील राजपाल बनीं। दूसरे स्थान पर सोनू मनचंदा विजेता रहीं।
प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता जे. सी. आई-गोहाना स्टार की महिला अध्यक्ष राखी कपूर ने की। परियोजना निदेशक शालू सरदाना और नमिता मेहता थे। निर्णायक मंडल ज्योति मेहता पर आधारित था । संयोजन सुमन सैनी, वैशाली बत्रा, सावी बत्रा, उषा सैनी और नीरू वसूजा की टीम ने किया।
कुकिंग की प्रतियोगिता में मीनू वर्मा प्रथम और मीनू ठकराल द्वितीय, फ्लावर डेकोरेशन में अनिता देवगन प्रथम और कविता कटारिया द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिताएं पुरानी सब्जी मंडी के निकट स्थित जे. सी. आई. – गोहाना स्टार के कार्यालय में हुई। बच्चों को फूड पैकेट वितरित किए गए।