Breaking NewsEducationGohanaSocial
गोहाना के गीता विद्या मंदिर के 11 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की सी.ए.फाउंडेशन की परीक्षा
गोहाना :- 12 फरवरी: गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के कॉमर्स के 11 विद्यार्थियों ने सी. ए. के फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर लिया। सोमवार को स्कूल में उन सब को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने अनुभव साझे भी किए।
प्रिंसिपल अश्विनी कुमार के अनुसार गीता विद्या मंदिर के जिन 11 विद्यार्थियों ने सी.ए. के फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा को फर्स्ट अटेम्प्ट में क्लियर कर लिया, वे खुशी गुप्ता, श्रुति गोयल, खुशी बंसल, वर्षा, कोमल, संभव, आशु, विनीत, ऋषभ जैन, आदित्य और अक्षत हैं। इन सब को स्कूल में आमंत्रित किया गया तथा स्कूल के अध्यक्ष परमानंद लोहिया द्वारा सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया।