गोहाना का श्री श्याम मित्र मंडल 23 मार्च को अग्रवाल सत्संग भवन में आयोजित करेगा मेला फागण का
गोहाना :-12 फरवरी: श्री श्याम मित्र मंडल 23 मार्च को पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल सत्संग भवन में फाल्गुन महोत्सव आयोजित करेगा। श्याम बाबा की सुर साधना से महिमा मंडन के लिए समर्पित इस उत्सव को मेला फागण का नाम दिया गया है।
मेला फागण का समारोह की तैयारी के लिए मंडल की बैठक इस के अध्यक्ष सतीश गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संयोजन सुमित गर्ग और कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल ने किया।
श्याम महोत्सव में जयपुर के मुकेश बागड़ा, अमृतसर के तेजी बंधु और सोनीपत के संदीप तायल पहुंचेंगे। गोहाना के पुष्प जिंदल और चिराग लाडला भी श्याम बाँबा को नमन करते हुए सुर सरिता प्रवाहित करेंगे।
मेला फागण का की पूर्व संध्या पर 22 मार्च को विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी।
तैयारी बैठक में मनीष गोयल, शीशपाल गोयल, महेश गोयल, विकास जैन, प्रवीण गोयल, राम निवास गोयल, हरिओम गुप्ता, संजय गोयल, सुनील गर्ग, सुशील जिंदल, विजय जिंदल, सुनील गोयल, नवीन गर्ग आदि भी मौजूद रहे।


