गोहाना के एस.डी.एम. ने चेताया : किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे
गोहाना :-11 फरवरी : संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के दृष्टिगत एस.डी.एम. विवेक आर्य ने रविवार को किसान संगठनों से जुड़े लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। एस.डी.एम. ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग रखने का अधिकार सबका है, लेकिन किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे।
एस.डी.एम. ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। बैठक में किसान संगठनों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। एस.डी.एम. ने कहा कि क्षेत्र में शांति, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। इसलिए
कोई भी किसान इस प्रकार के आंदोलन में भाग न लें जिससे हमारे क्षेत्र की छवि प्रभावित हो ।
एस.डी.एम. ने कहा कि सभी पटवारी गांवों के लोगों को समझाएं कि वे किसी प्रकार के आंदोलन में भाग न लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान कोई भी अधिकारी बिना इजाजत के अपना कार्य क्षेत्र न छोड़ें। इस मौके पर नायब तहसीलदार डॉ. प्रमोद कुमार के अलावा किसान संगठनों से सत्यवान नरवाल, अशोक लठवाल, पूर्व सरपंच संदीप उर्फ भगत सिंह, भोला, कृष्ण, रामकिशन और वीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।