Breaking NewsGohanaReligionSocial
सुमन कौशिक, ज्योति गोयल ने गोहाना से अयोध्या के लिए रवाना की बस
गोहाना :- 8 फरवरी : अयोध्या में निर्मित भव्य-दिव्य मंदिर में भगवान राम के प्रतिष्ठित होने के बाद जनता उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर है। इसी कड़ी में अयोध्या समेत 4 प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए स्पेशल बस रवाना हुई।
अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट के लिए बस सेवा का संयोजन राजेश चौटाला, मुकेश गोयल, बजरंग कुच्छल् और अजय वर्मा कर रहे हैं। बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना बाल भारती विद्यापीठ की प्रिंसिपल सुमन कौशिक और भारत विकास परिषद की महिला इकाई की प्रदेश संयोजक ज्योति गोयल ने रवाना किया। अयोध्या के लिए गई बस में भारत विकास परिषद के सुनील कुच्छल और संदीप जैन समेत 15 सदस्य गए हैं। पाँच दिन की तीर्थ यात्रा के बाद बस 13 फरवरी को वापस लौटेगी।


