नेशनल बॉक्सिंग में गोहाना के नालंदा वर्ल्ड स्कूल की सान्वी और वंश ने जीते स्वर्ण पदक
गोहाना :-5 फरवरी : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल के दो बच्चों ने ऑल इंडिया नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। ये स्वर्ण पदक सान्वी और वंश ने प्राप्त किए। सोमवार को स्कूल में दोनों स्वर्ण पदक विजेता बच्चों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया | नालंदा वर्ल्ड स्कूल की बॉक्सिंग कोच प्रियंका और ज्योति के अनुसार छठी भारतीय नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 3 फरवरी को रेवाड़ी में कोसली के यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल में आयोजित हुई। इस चैम्पियनशिप में सान्वी ने 25 किलोग्राम और वंश ने 27 किलोग्राम के भार वर्गों में हिस्सा लिया। दोनों बच्चों के मुक्के उनके प्रतिद्वन्द्वियों पर भारी पड़े तथा उन दोनों ने ही स्वर्ण पदक जीत लिए ।
अपने नालंदा वर्ल्ड स्कूल में लौटने पर प्रिंसिपल अनुपमा चौधरी ने दोनों बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।