खेलो इंडिया गेम्स में गोहाना की बेटी जाह्नवी मोर ने जीता स्वर्ण पदक
पिता और कोच सहित पैतृक गांव में किया गया सम्मानित
गोहाना :-4 फरवरी : खेलो इंडिया गेम्स में गोहाना की लाडली बाल पहलवान बेटी जाह्नवी मोर ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता। उसने यह पदक 61 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में अपने नाम किया। रविवार को गांव में जाह्नवी के सम्मान में ग्रामीणों ने कार्यक्रम आयोजित किया। समारोह में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी, उनके पिता और कोच का भव्य अभिनंदन किया गया।
खेलो इंडिया गेम्स चेन्नई में 28 जनवरी को आयोजित हुए। गांव खानपुर कलां की बाल पहलवान जाह्नवी 61 किलोग्राम के भार वर्ग में भाग लिया। जाह्नवी मोर अपने सब प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ी तथा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि पर रविवार को जाह्नवी का उनके पैतृक गांव में जोरदार अभिनंदन किया गया।
बरोदा हलका के विधायक इंदराज नरवाल ने जाह्नवी मोर और उसके पिता बलजीत सिंह मोर को सम्मानित किया। जाह्नवी गांव मदीना स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस अकादमी में अभ्यास करती है। इस अकादमी के संचालक और कोच अजमेर मदीना को भी सम्मानित किया।
विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि गांव की दूसरी बेटियों को भी जाह्नवी मोर से प्रेरणा लेकर खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। बेटियां भी खेलों में अपना भविष्य बना सकती हैं।
इस मौके पर महंत रामगिरी, कोच अजमेर मदीना, संदीप, नरेश आदि मौजूद रहे।