Breaking NewsDelhiSocial

गणतंत्र दिवस पर ‘लघु भारत’ उमड़ा बीपीएमएस के ‘वनभोज-12’ में 

संघ की शिक्षा व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएंगे : राजेश चेतन 

कला, संस्कृति, अध्यात्म, राष्ट्रभक्ति के साथ एंटरटेनमेंट का भी आनंद लिया हजारों ने

नई दिल्ली, 27 जनवरी । छोटी काशी भिवानी का परचम पूरे देश में फहराने वाली सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ के ‘वनभोज-12’ कार्यक्रम ने फिर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सामाजिक ताने-बाने की नई मिसाल पेश की। गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हजारों जनों-परिजनों ने कला, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, देशभक्ति के आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए लघु भारत का स्वरूप (मिनिएचर) प्रस्तुत किया। हवन-आहूति, गायत्री यज्ञ, गोपूजन, तिरंगा रोहण, मिलिट्री बैंड प्रस्तुति, युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि, यजमानों का अभिनंदन, मेगा मेडिकल कैंप व रक्तदान शिविर,

संस्कार भारती के 26 चित्रकारों द्वारा देशप्रेम के रंग में रंगी पेंटिंग प्रदर्शनी, नए दौर के युवाओं (जेनजेड) द्वारा आगंतुकों के हाथों, चेहरों पर बनाए गए तिरंगे के टैटू और हर इवेंट में उपस्थित लोगों की भारी संख्या में भागीदारी ने इस आयोजन को राष्ट्रभक्ति के एक बड़े उत्सव में बदल दिया।

करनाल बाइपास पर स्थित गोपीनाथ सावित्री देवी फार्म हाउस में आयोजित ‘वनभोज-12’ की थीम रही- संघ की यात्रा के सौ वर्ष। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवल किशोर गोयल ने की और झंडारोहण सीए नरेंद्र सिंघानिया ने किया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

सनातन मूल्यों से जुड़ी भिवानी परिवार मैत्री संघ ने हिंदुत्व को पूर्णतः समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नीतियों, संदेशों, राष्ट्रीय स्वाभिमान की रक्षा के लिए स्वयं को न्योछावर करने की भावना के प्रचार-प्रसार का बीड़ा उठाया है। कार्यक्रम के दौरान बीपीएमएस अध्यक्ष राजेश चेतन ने उपस्थित जनों को संघ की सदस्यता ग्रहण करने का निमंत्रण दिया। सदस्यता फॉर्म के लिए कार्यक्रम स्थल पर विशेष स्टाल लगाई गई थी। राजेश चेतन ने बताया कि भिवानी के साथ-साथ दिल्ली में संघ की सदस्यता का व्यापक अभियान चलाया जाएगा और संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और माधवराव गोलवलकर की शिक्षा, सिद्धांतों को जन-जन पहुंचाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान विख्यात कवि, साहित्यकार मनोज मुंतशिर द्वारा प्रस्तुत एक डॉक्यूमेंट्री में आरएसएस को लेकर उठाई जा रही अनेक भ्रांतियों को ठोस प्रमाण सहित खारिज किया गया।

भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि राजेश चेतन की ओज, तेज से भरी प्रभावशाली एंकरिंग ने उपस्थित लोगों को घंटों बांधे रखा। बीपीएमएस के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद शर्मा की एंकरिंग में विविध रंग दिखे। कभी वह गायक लगे, कभी शायर, कभी प्रोफेसर, कभी इवेंट मैनेजर तो कभी चिंतक, विदूषक। अपनी बहुआयामी प्रतिभा के दम पर उन्होंने भी शाम पांच बजे तक लोगों को जोड़े रखा। तंबोला, लक्की ड्रा, क्विज, अंताक्षरी, बच्चों के खेल में मिली रुचि दिखाई गई। कार्यक्रम के दौरान हंसी ठिठोली ने भी उपस्थित लोगों को दिनभर उल्लासित रखा।

ये रहे विशिष्ट अतिथि व यजमान:

रमेश अग्रवाल, हंसराज रल्हन, सीए के एल गर्ग, राजेश खेतान, जयकुमार गोयल, जगदीश प्रसाद बगड़िया, सतीश अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, राजीव गोयल तोशामवाल,, विजय जिंदल, अनिल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सांवर अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,सन्नी जैन व हरदयाल राजपाल।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button