हरियाणा की होम स्टे योजना को सोनीपत में मिला पहला फार्म स्टे: ‘ड्रीम ऑर्चिड’ को मिला पंजीकरण प्रमाण पत्र
गांव जाटी खुर्द में ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन

सोनीपत, ( अनिल जिंदल ), 23 जुलाई। हरियाणा सरकार की होम स्टे (संशोधन) योजना-2024 को ज़मीनी स्तर पर नई पहचान मिल रही है। इसी क्रम में सोनीपत जिले के गांव जाटी खुर्द में स्थापित किए गए पहले फार्म स्टे “ड्रीम ऑर्चिड” को आधिकारिक मान्यता प्राप्त हुई है। बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त श्री लक्ष्ण सरीन ने फार्म स्टे के संचालक राज सिंह को पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया।
‘ड्रीम ऑर्चिड’ बनेगा ग्रामीण पर्यटन का नया केंद्र
गांव की शुद्ध हवा, हरियाली, हरियाणवी खानपान और देहाती संस्कृति का अनुभव देने वाला ड्रीम ऑर्चिड फार्म स्टे अब पर्यटकों के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ स्थानीय रंग-ढंग, आतिथ्य और सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। फार्म स्टे की स्थापना पर्यटन विभाग हरियाणा सरकार की योजना के तहत की गई है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित होगा।
होम स्टे योजना से आत्मनिर्भर बन रहे ग्रामीण
अतिरिक्त उपायुक्त श्री लक्षित सरीन ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लागू होम स्टे योजना 2024 ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि “ड्रीम ऑर्चिड फार्म स्टे” जैसे प्रयास न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को पर्यटक मानचित्र पर लाते हैं बल्कि स्थानीय संस्कृति, हस्तशिल्प और परंपराओं को भी संरक्षित करते हैं।
होम स्टे यूनिट्स को स्थानीय करों में छूट, ऋण पर ब्याज सब्सिडी और तकनीकी मार्गदर्शन जैसे लाभ
पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई यह योजना गृहस्वामियों को अपने अतिरिक्त कमरों को पर्यटन उद्देश्य से किराये पर देने की अनुमति देती है। इससे उन्हें अतिरिक्त आय के साथ-साथ रोजगार का अवसर भी मिलता है। योजना के तहत पंजीकृत होम स्टे यूनिट्स को स्थानीय करों में छूट, ऋण पर ब्याज सब्सिडी और तकनीकी मार्गदर्शन जैसे लाभ मिलते हैं।
ड्रीम ऑर्चिड : सुविधाओं और संस्कृति का संगम
ड्रीम ऑर्चिड फार्म स्टे में कुल चार कमरे, स्वच्छ बाथरूम, देसी व्यंजन, जैविक खेती का अनुभव, पशुपालन, ट्यूबवेल स्नान, ट्रैक्टर की सवारी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां आने वाले पर्यटक गांव की असली जीवनशैली से रूबरू हो सकेंगे।
योजना से जुड़कर अपने गांव को पर्यटन का केंद्र बनाएं
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने जिले के अन्य युवाओं और ग्रामीणों से भी अपील की कि वे इस योजना से जुड़कर अपने गांव को पर्यटन का केंद्र बनाएं। इच्छुक व्यक्ति tourism@hry.nic.in पर संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना के तहत पंजीकरण से पहले होगी निरीक्षण समिति द्वारा भौतिक जांच
पर्यटन विभाग द्वारा संचालित होम स्टे योजना-2024 के अंतर्गत किसी भी फार्म स्टे या होम स्टे यूनिट के पंजीकरण से पूर्व संबंधित जिला स्तर पर गठित निरीक्षण समिति द्वारा स्थल का भौतिक निरीक्षण अनिवार्य है। इस निरीक्षण समिति में अतिरिक्त उपायुक्त को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि एसडीएम, ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) के प्रधानाचार्य को सदस्य नामित किया गया है।
यह समिति फार्म स्टे की साफ-सफाई, सुरक्षा, आतिथ्य, स्थानीय सांस्कृतिक अनुभवों व बुनियादी सुविधाओं की सुनिश्चितता की जांच करती है। समिति की संस्तुति के बाद ही पंजीकरण की स्वीकृति प्रदान की जाती है। निरीक्षण की प्रक्रिया पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जाती है जिससे पर्यटक को बेहतरीन ग्रामीण अनुभव मिले।