तेजस्वा यादव की सफलता से क्षेत्र के युवाओं को मिलेगी नई प्रेरणा
बाबा मुक्तेश्वरी मठ में हुआ भव्य सम्मान समारोह

अमन गोयल, कोसली, 27 अप्रैल: कोसली गांव के होनहार युवा तेजस्वा यादव, सुपुत्र श्री नवीन यादव एवं सुपोत्र डॉ. नवल सिंह यादव (मोहल्ला हाथीपोता), ने प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 की परीक्षा में 308वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे कोसली गांव एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी इस गौरवमयी उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज बाबा मुक्तेश्वरी मठ, कोसली में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत रविवार सुबह 9:30 बजे कैनाल रेस्ट हाउस, कोसली से तेजस्वा यादव के स्वागत यात्रा से हुई, जो कुलगुरु बाबा मुक्तेश्वर पुरी मठ तक बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ निकाली गई। मठ पहुँचने पर तेजस्वा यादव एवं उनके परिवारजनों ने परंपरा अनुसार बाबा मुक्तेश्वरी पुरी को शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात् मठाधीश बाबा शिवपुरी महाराज ने तेजस्वा यादव को आशीर्वाद देते हुए उनका भावभीना स्वागत और सम्मान किया।
ग्रामवासियों ने भी बड़ी गर्म जोशी और उत्साह के साथ तेजस्वा का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूरे गांव में खुशी और गर्व का वातावरण छा गया, हर चेहरा प्रसन्नता से दमक रहा था।
समारोह को संबोधित करते हुए बाबा शिवपुरी महाराज ने कहा,”प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। जो युवा निरंतर परिश्रम, समर्पण और संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं, उन्हें समाज स्वयं सम्मानित करता है। तेजस्वा यादव की सफलता क्षेत्र के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रकाशपुंज बनेगी।” उन्होंने आगे कहा कि जब कोई युवा आईएएस बनता है, तो वह देश के प्रशासनिक ढांचे में योगदान देने के साथ ही अपने क्षेत्र के विकास का मार्ग भी प्रशस्त करता है। तेजस्वा यादव की सफलता से कोसली गांव का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा।
अपने सम्मान से अभिभूत तेजस्वा यादव ने समारोह में उपस्थित सभी ग्रामवासियों, गुरुजनों, तथा परिजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता, गुरुजनों और गांव के बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन को जाता है। उनकी प्रेरणा ने मुझे हर कठिनाई में संबल प्रदान किया।” तेजस्वा ने गांव एवं क्षेत्र के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, धैर्य और दृढ़ निश्चय से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोसली, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों ने भी तेजस्वा यादव का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। पूरा आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ और समस्त क्षेत्रवासियों में गर्व एवं उत्साह का भाव देखने को मिला।