गर्मी की छुटियो के रेलवे की तैयारी, तीन माह तक दिल्ली-कटरा तक दौड़ेंगी समर स्पेशल ट्रेन

सोनीपत। ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले दिल्ली रेलवे मंडल ने तीन माह के लिए यात्रियों को समर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। इस ट्रेन का दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश रूट पर परिचालन किया जाएगा। श्रद्धालु भी स्पेशल ट्रेन से श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटरा तक आसानी से जा सकते हैं। सप्ताह में छह दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन का जहां लंबी दूरी के यात्रियों को फायदा मिलेगा, वहीं दिल्ली-अंबाला रूट पर आवागमन करने वाले दैनिक यात्रियों को भी लाभ होगा।
करीब तीन माह में दिल्ली-कटरा रूट पर अप-डाउन में 36-36 फेरे लगाने वाली स्पेशल ट्रेन (04081/04082) का 21 अप्रैल से 13 जुलाई तक परिचालन किया जाएगा। साथ ही मार्ग में 10 मुख्य स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04081 समर स्पेशल 21 अप्रैल से 12 जुलाई तक नई दिल्ली से रात 11:45 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ कर सोनीपत के रास्ते सुबह 11:40 बजे कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 04082 समर स्पेशल 22 अप्रैल से 13 जुलाई तक कटरा स्टेशन से रात 9:20 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ कर अगले दिन सोनीपत के रास्ते सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को आरक्षित टिकट लेना अनिवार्य रहेगा। सोनीपत स्टेशन पर समर स्पेशल ट्रेन का अप लाइन पर रात 12:26 बजे व डाउन लाइन पर सुबह 7:50 बजे ठहराव निर्धारित किया गया है।
इन 10 मुख्य स्टेशनों पर होगा ठहराव
एसी, स्लीपर व सामान्य डिब्बों वाली समर स्पेशल ट्रेन का मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंढारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी एवं शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) स्टेशन पर ठहराव होगा। समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले तीन प्रदेशों के लोगों को आसानी होगी।
वर्जन :
दिल्ली रेल मंडल ने एक्सप्रेस ट्रेनों में चल रही भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन 04081/04082 का परिचालन करेगा। स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली-कटरा रूट पर 36-36 फेरे लगाएगी। स्पेशल ट्रेन का परिचालन होने से अन्य ट्रेनों में भीड़ कम होगी। यात्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए सुगमता से जा सकेंगे। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयासरत है। -हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे