गोहाना के हारट्रॉन स्किल सेंटर में आयोजित जॉब फेयर में पहुंची 14 कम्पनियों ने किया 227 का सलेक्शन

गोहाना :-12 जुलाई : राज्य सरकार द्वारा संचालित हारट्रॉन स्किल सेंटर द्वारा शुक्रवार को शहर में जॉब फेयर लगाया गया। इस फेयर में 14 कम्पनियां पहुंचीं । इन कम्पनियों ने पहुंचे 445 अभ्यर्थियों में से 227 का सलेक्शन किया। जॉब फेयर की अध्यक्षता सेंटर के एम. डी. सतीश शर्मा ने की। मुख्य अतिथि गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सतीश कुमार थे। विशिष्ट अतिथि बलराम कौशिक, प्रो. शमशेर भंडेरी, डॉ.चक्रवर्ती शर्मा और के.सी. शर्मा रहे। जॉब फेयर में मुख्य रूप से टीम लीज, एक्सिस बैंक, पुखराज हेल्थ केयर, एस.बी.आई. कार्ड, ग्लोबल कैपिटल, जगमोहन मोटर्स, फ्लिपकार्ट, रिलायंस स्टोर, ग्रुप फॉर सिक्योरिटी आदि कम्पनी पहुंचीं। जॉब फेयर के आयोजन में विशेष सहयोग सुमन सिंघल, कर्ण बत्रा, सुनील शर्मा, मनजीत ढिल्लों, मनजीत मलिक, कीर्ति शर्मा, कीर्ति जैन, प्रीति साहनी आदि का रहा ।


