Breaking NewsGohanaReligionSocial
शिव गौरा कांवड़ सेवा संघ का उत्तराखंड के झाला गांव में लगेगा 23वां विशाल भंडारा, गोहाना से टीम रवाना

गोहाना :-12 जुलाई : शिव गौरा कांवड़ सेवा संघ (सदन) द्वारा हिमालय की वादियों में 23वां विशाल भंडारा लगाया जाएगा। इस के लिए संघ की टीम शहर में इंद्रगढ़ी के मंदिर के समीप से रवाना हो गई। टीम को हरी झंडी गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य ने दिखाई। टीम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष मीर सिंह हुड्डा ने किया। भंडारा उत्तराखंड में गंगोत्री से 30 किलोमीटर पहले झाला गांव में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक लगाया जाएगा। यह भंडारा कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों की सेवा के लिए होगा। टीम के उत्तराखंड के लिए रवाना होते समय कर्ण सिंह लाठर, सतबीर उर्फ सत्ता मिस्त्री, कृष्ण सैनी, राम लाल, इंद्र मिस्त्री, श्याम लाल, सोमबीर, संदीप, सत्यवान, चंद्र प्रकाश आदि भी उपस्थित रहे ।


