Breaking NewsGohanaReligionSocial
महाराजा अग्रसेन सेवा समिति कावंड़ शिविर के लिए डोर-टू-डोर चंदा नहीं करेंगे इकट्ठा
गोहाना :-11 जुलाई : महाराजा अग्रसेन सेवा समिति अपना 43वां कांवड़ सेवा शिविर 26 जुलाई से एक अगस्त तक शहर के अंबेडकर चौक स्थित बंद पड़े पेट्रोलपंप की जगह में लगाएगी ।
इस शिविर के लिए समिति डोर-टू-डोर चंदा इकट्ठा नहीं करेगी। गुरुवार को यह निर्णय समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि समिति की प्रारंभ से यह गौरवशाली परम्परा रही है कि यह समिति कांवड शिविर के लिए कभी भी डोर-टू-डोर चंदा एकत्र नहीं करती।
केवल उसी चंदे को स्वीकार किया जाता है जिसे श्रद्धालु स्वयं शिविर में आ कर कैश या कांवड़ियों के उपयोग में आने वाले सामान के तौर पर डोनेट करते हैं।
बैठक में राजेश गुप्ता, विजय गोयल, कृष्ण गोयल, रोहतास सैनी, सुभाष चंद्र प्रजापति, रजत वर्मा, निखिल शर्मा, सुनील वर्मा, बंटी हंस, नितिन जिंदल आदि भी पहुंचे।


