गोहाना के जवाहर लाल नेहरु स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
जनसंख्या नियंत्रण प्रत्येक नागरिक का दायित्व : डॉ. शर्मा

गोहाना :-11 जुलाई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरु स्कूल में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर क्विज प्रतियोगिता हुई । स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण अकेले सरकार का कर्तव्य नहीं है अपितु यह देश के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।
प्रतियोगिता का मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा और एम.डी. सुनील शर्मा ने किया । संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा ने किया । क्विज प्रतियोगिता की विजेता जूनियर विंग में कक्षा पांच की टीम बनी एम.डी. सुनील शर्मा ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के विस्फोट से शिक्षा, रोजगार, भोजन और मकान सहित जीवन की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता दूभर होती जा रही है।
क्विज के आयोजन में शिक्षिका मनीषा, गुंजन, पूजा, वीनू आदि का विशेष सहयोग रहा।


