Breaking NewsEducationGohana
सोनीपत की वाणी मित्तल ने सी.ए. की परीक्षा में सोनीपत जिले को किया टॉप

गोहाना :-11 जुलाई : गोहाना टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार मित्तल के भाई महावीर प्रसाद मित्तल की पोती वाणी मित्तल पुत्री अरविंद मित्तल ने सी.ए. की परीक्षा में सोनीपत जिले को टॉप किया है। इस की पुष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा जारी जिला डिटेल में की गई है।
वाणी मित्तल से पहले वर्ष 2022 में उनकी बड़ी बहन तनिष्का मित्तल ने भी सी.ए. को टॉप किया था। दोनों बहनों ने सी.ए. इंटर के दोनों ग्रुप सिंगल अटेम्प्ट में क्लियर किए। वाणी के पिता अरविंद मित्तल टैक्स एडवोकेट हैं। वह जिला टैक्स बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। वाणी के चचेरे भाई सुमित मित्तल भी टैक्स एडवोकेट हैं।
वाणी मित्तल मित्तल परिवार की तीसरी सी. ए. सदस्य हैं उसकी बड़ी बहन तनिष्का मित्तल की भांति उसकी भाभी पारुल गुप्ता पत्नी सुमित मित्तल भी सी.ए. हैं।


