हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की सोनीपत जिला कार्यकारिणी का त्रिवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से हुआ , वजीर मलिक बने अध्यक्ष

गोहाना :- 9 जुलाई : हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की सोनीपत जिला कार्यकारिणी का त्रिवार्षिक चुनाव मंगलवार को शहर के सेक्टर 7 स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में हुआ जिसमें खानपुर कलां गांव स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल के वजीर सिंह मलिक नए जिला अध्यक्ष बने । अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष
राजेश जागलान ने की। पहले तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर सब पुराने पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। उसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष जागलान के साथ राज्य संगठन सचिव विजेंद्र कुमार ने नई कार्यकारिणी का चुनाव मौके पर करवा दिया। यह चुनाव सर्वसम्मति से हुआ । गढ़ी सराय नामदार खां गांव में नियुक्त सुनील भावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इसी स्कूल के सत्यपाल महासचिव, इसी ही स्कूल के दलबीर खुंडिया, बुसाना गांव में नियुक्त सुनील कुमार, कैलाना खास गांव में नियुक्त विनोद कुमार और ककाणा भादरी गांव में
नियुक्त विजय सिंह उपाध्यक्ष होंगे।
बढ़मलिक गांव में नियुक्त वीरपाल सचिव, सैनीपुरा गांव में नियुक्त विजेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष, अहमदपुर माजरा गांव में नियुक्त सुनील दत्त प्रवक्ता और रोशनपुरा गांव में नियुक्त हरीश कुमार ऑडिटर होंगे ।


