गोहाना के गीता विद्या मंदिर में लगी ग्रीष्मावकाश के गृह कार्य की प्रदर्शनी

गोहाना :-8 जुलाई : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर में सोमवार को ग्रीष्मावकाश के गृह कार्य की प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने की। मार्गदर्शन स्कूल के प्रबंधक डॉ. मनोज शर्मा का रहा।
गृह कार्य की प्रदर्शनी में सभी विषयों के लिए अलग-अलग विभाग बनाए गए जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत व योग आदि के कॉर्नर थे। साइंस में गर्वित ने डाइजेस्टिव सिस्टम, हर्षिता, दीपांशु, दक्ष,इशांत, वैभव ने एक्सिरेटरी सिस्टम, उत्कर्ष ने स्टेथोस्कोप, श्रुति ने वाटर हार्वेस्टिंग, इराज, जीविका, अनन्या ने’ मॉस्किटो लाइफ साइकिल, प्राची और विहान ने सुपर सेंसेस, सिमर ने वाटर साइकिल, विवान, स्वीटी ने रेस्पिरेटरी सिस्टम को प्रस्तुत किया ।
हिंदी में दीक्षा, स्नेहा, मुस्कान, निकिता ने परियोजना कार्य आकर्षक ढंग से तैयार किया है। कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने विज्ञापन, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया विशेषण, अलंकार आदि के लिए सुंदर वॉल हैंगिंग बनाए । अंग्रेजी भाषा में मनीषा ने प्राकृतिक शक्ति व अंशिका ने तनाव से मुसीबत में कैसे मुक्त रहें पर प्रस्तुति दी । गणित विषय में दिविशा, रियांशी ने अबेकस, सत्यनाथ और दीपांशी ने एसेंडिंग-डिसेंडिंग ऑर्डर एवं दिव्यम, तान्या और किंजल ने गणित के विभिन्न आकृतियों के सुंदर मॉडल बनाए।


